Haryana Bijli Board Vacancy 2025 आवेदन करने की तिथि नजदीक

Haryana Bijli Board Vacancy :उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम हरियाणा (UHBVN) ने बेरोजगार युवाओं के लिए बिजली बोर्ड मे 136 पदों पर भर्ती निकाली है।जिसके आवेदन 3 मार्च से शुरू हो गए है।इच्छुक उमीदवार 13 मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आइये जानते है योजना से जुडी पूरी जानकारी।

Haryana Bijli Board Vacancy 2025 आवेदन करने की तिथि नजदीक

Haryana Bijli Board Vacancy 2025

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम हरियाणा मे कैथल जिले मे रिक्तियों को पूरा करने के लिए 136 पदों पर भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी किया है। इसमे 117 लाइनमेन और 19 कंप्युटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी।इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 10वी ,12वी और आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ कंप्युटर बेसिक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

Haryana Bijli Board Vacancy 2025 महत्वपूर्ण जानकारी

कुल पद 136
शैक्षिक योग्यता 10 वी पास (आईटीआई सर्टिफिकेट )कंप्युटर)
उम्र 18 से 26 वर्ष
आवेदन ऑनलाइन
नौकरी का स्थान कैथल जिला
तनख्वाह7700रु कान्ट्रैक्ट 1 साल

Haryana Bijli Board Vacancy पदों का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
Copa (OP Devision kaithal)50
Copa(OP Division Pundri)42
Copa(OP Division Gulha)35
Electrician (OP Division Guhla)03
Electrician(OP Division Pundri)06

Haryana Bijli Board Vacancy 2025 आवेदन तिथिया

योजना आरंभ3 मार्च 2025
अंतिम तिथि 13 मार्च 2025

एप्लीकेशन फीस और उम्र

एससी/एससीएसटी/ओबीसी कोई शुल्क नहीं
जरनलकोई शुल्क नहीं
उम्र 18 वर्ष से 26 वर्ष तक

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • परिवार पहचान पत्र।
  • 10वी 12वी मार्कशीट।
  • आईटीआई सर्टिफिकेट।
  • कंप्युटर बेसिक सर्टिफिकेट।
  • ईमेल आइडी और फोन नंबर।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऊपर लेख मे दी गई जानकारी को अच्छी तरह पड़ ले,उसके बाद आधारिक वेबसाईट https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करे।
  • उसके बाद अपनी जरूरी दस्तावेज सर्टिफिकेट की पीडीएफ़ बना कर रखे।
  • वेबसाईट पर एक फॉर्म मिलेगा उसको सही जांच करके भरे।
  • फिर अपने दस्तावेज अपलोड करे।
  • पूरे प्रोसेस के बाद सबमिट करके अपना प्रिन्ट का पीडीएफ़ या प्रिन्ट जरूर निकाल ले।

चयन प्रक्रिया

Haryana Bijli Board Vacancy 2025 मे चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।एससी/एसटी वर्गों के लिए कुछ छूट दी जाएगी ,जिसकी अभी आधारिक तोर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।पहले दस्तावेज की की जांच होगी उसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

अगर आप इस भर्ती के लिए पात्र हो तो जल्द ही इस भर्ती के लिए आवेदन करे 13 मार्च इस भर्ती की अंतिम तारीख है।इस लेख को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी इस भर्ती के बारे मे पता चल सके.

PM Internship Scheme 2025:बेरोजगार युवाओ को 5 हजार हर महीने देगी सरकार,12 मार्च तक करे आवेदन

Leave a Comment