Site icon Bjp Yojna

HKRN के माध्यम से होगी हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती 2025

HKRN

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आंगनवाड़ी भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है।इसमें 7005 पदो पर भर्ती होगी जिसमे आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र,कार्यकर्ता और हेल्पर के पद शामिल है।बताया जा रहा है कि यह भर्ती HKRN के माध्यम से जल्द कराई जाएगी।

आंगनवाड़ी भर्ती 2025 (Anganwadi Vacancy )

विधानसभा सत्र के दौरान काँग्रेस विधायक ने खाली पड़े आंगनवाड़ी के पदों का मुदा उठाया था।उसके बाद सरकार ने खाली रिक्तियों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया था।प्रदेश मे आंगनवाड़ी के 7000+ पद खाली पड़े है।इन पदो की रिक्तिया भरने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है जो जल्द ही HKRN के माध्य्म से भरी जाएगी।इन रिक्तियों मे पर्यवेक्षक, सहायक और कार्यकर्ता के पद खाली है।

आंगनवाड़ी खाली पदो का विवरण

हरियाणा आंगनवाड़ी मे 7005 पद खाली है जिनका विवरण इस प्रकार है :

Haryana RTE Admission 2025-26:निजी स्कूलों मे फ्री पड़ सकेंगे बीपीएल परिवारों के बच्चे
कुल पद7005
हेल्पर4439
वर्कर2549
सुपरवाइज़र17

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

जरूरी दस्तावेज

आवेदन प्रक्रिया(Apply Process)

हरियाणा अनगांवड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया

हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती मे चयन मेरिट और शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगा।आवेदक के दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा और लिखित परीक्षा भी ली जाएगी।आवेदक से साक्षात्कार भी लिया जाएगा।एससी/एसटी वालों को विशेष छूट डी जाएगी।

इसे भी पड़े -24 अप्रैल को इन महिलाओ को मिलेगी सुभद्रा योजना की किस्त

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर वेतन

पद वेतन
हेल्पर 7900 रु
वर्कर 13250 रु

HARYANA ANGANWADI VACANCY 2025 के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री नायाब सैनी द्वारा 7005 पदो पर अधिसूचना जारी कर दी गई है ,जल्द ही HKRN के माध्यम से भर्ती कराई जाएगी।आवेदकों को सलाह डी जाति है कि आधारिक वेबसाईट पर जा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करके आवेदन करे।आवेदक अपने सभी दस्तावेज त्यार रखे और समय पर आवेदन करे।

FAQ

Q. हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

ans: हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।

Q.हरियाणा आंगनवाड़ी वैकेंसी 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

ans:हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष है।

Q.क्या हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती के लिए पुरुष भी आवेदन कर सकते है?

ans: हाँ ,हरियाणा आंगनवाड़ी भर्ती के लिए पुरुष बी आवेदन कर सकते है।

Bihar Homeguard Bharti:15000 पदों के लिए नोटिफिकेसन जारी,जल्द करे आवेदन

Exit mobile version