Haryana सरकार ने शिक्षा के अधिकार (Right to education– RTE )अधिनियम 2009 के तहत BPL गरीब परिवार के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करने की पहल जारी राखी है। हरियाणा RTE प्रवेश 2025-26 के लिए उज्वल पोर्टल के माध्यम से आवेदन शुरू हो गए है जिसमे राज्य के निजी स्कूलों 25% सीटें आरक्षित की जाती है।आइए जानते है योजना के लिए पात्रता,आवेदन प्रक्रिया, और किन दस्तावेज की जरूरत होती है।
हरियाणा RTE उज्वल योजना 2025-26
- योजना का उदेश्य:योजना का उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निजी स्कूल मे मुफ़्त शिक्षा प्रदान करना।
- लाभार्थी:हरियाणा बीपीएल परिवार के बच्चे।
- कक्षा:प्राथमिक शिक्षा कक्षा 1 मे प्रवेश।
- आरक्षण:प्राइवेट स्कूलों मे 25% सीटे आरक्षित।
RTE उज्वल योजना के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक परिवार की बीपीएल राशन कार्ड मे 1.80 लाख वार्षिक आय होना अनिवार्य है।
- कक्षा 1 के लिए बच्चे की आयु 1 जून 2025 तक 6 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- HIV प्रभावित और विधवा महिला के बच्चे।
READ ALSO:Haryana बना एशिया का नंबर 1 और दुनिया का नंबर 2 गरीब राज्य
RTE ADMISSION के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- बीपीएल राशन कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड(माता-पिता और बच्चे का)
- एससी,एसटी, ओबीसी जाती प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
महत्वपूर्ण तिथिया
आवेदन शुरू | 15 अप्रैल |
अंतिम तिथि | 21 अप्रैल |
लॉटरी ड्रा | 25 अप्रैल |
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले RTE ADMISSION (harprathmik.gov.in)पोर्टल पर विज़िट करे।
- फिर न्यू रेजिस्ट्रैशन पर नंबर और ईमेल से लोग इन करे।
- आवेदन फॉर्म मे पूरी जानकारी के साथ सभी दस्तावेज अपलोड करे।
- अपने नजदीकी स्कूल का चयन करे।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करके स्लिप डाउनलोड करे।
चयन प्रक्रिया
हरियाणा RTE प्रवेश के लिए लॉटरी ड्रा के माध्यम से छात्रों का चयन करते है।जिन छात्रों का नाम लॉटरी ड्रा के द्वारा चुना जाता है ,उन्हे चुन लिया जाता है।उसके बाद चुने हुए छात्रों की एक सूची त्यार की जाती है। चुने हुए छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जाती है ,सही पाए जाने पर योग्य छात्रों को निजी स्कूल मे प्रवेश दिया जाता है।
हरियाणा आरटीई प्रवेश 2025-26 गरीब परिवार के बच्चों के लिए निजी स्कूलों मे फ्री पड़ने के लिए सुनहरा अवसर है।इस योजना का लाभ उठाए और सही दस्तावेज के साथ जल्द आवेदन करे।इस लेख को अपने दोस्तों रिस्तेदारों को भेजे ताकि वह समय रहते इस योजना का लाभ ले सके।
नोट:गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द हो सकता है इसलिए अधिक जानकारी के लिए हरियाणा RTE पोर्टल पर विज़िट करे।
आप विडिओ देख कर भी फॉर्म भर सकते हो
PM-KUSUM YOJANA:हरियाणा सोलर वाटर पम्प योजना 3 से 10 एचपी पम्प के लिए 75% अनुदान